Deep Silence Quotes In Hindi Silence is what your ego Silence fertilizes the deep place share whatAapp Status Text And thanks for visiting
Deep Silence Quotes In Hindi
मेरी आंखों में कुछ हादसे है
जो वजह है मेरी खामोशी की।
ये याद रखना कि..
ये याद रखा जाएगा..
खुशी कहा हम तो गम चाहते है..
खुशी उन्हें दी..
जिन्हे हम चाहते हैं..!
मैं एक तन्हा “मुसाफ़िर हूँ.
जो न बात “किसी की” करता है
और न बात “किसी से करता है.
इससे पहले कि खामोशियां बढ़े दर्मियान
आओ हम एक बार फिर से झगड लें ।।
बोलने से तो सब समझ जाएंगे
-जो मेरी ख़ामोशी को समझे मुझे उसकी तलाश है
हर खामोशी अना नही होती
कुछ खामोशियाँ सब्र भी होती है
बक-बक करने वाला इंसान किसीकी
खामोशी की वजह जल्दी समझ लेता है।
हार तो हम दोनों की ही हुई है,
फर्क बस इतना है कि वो ख़ामोश है और मैं लिख रही हूँ।
तन्हाई का भी अपना अलग मजा है।
के खुद से ही खुद बारे में लिख देती है..!!
Quotes on silence attitude
जो घड़ा आधा भरा होता है वह ज्यादा बजता है, और जो पूर्णता भरा होता है वह मौन रहता है।
मौन मुख से नहीं मन से होना ज़रूरी है।
सही जगह और सही वजह पर बोलना ज़रूरी है, वरना चुप रहना ही बेहतर है।
ऐसा नहीं है की बुद्धिमान व्यक्ति बोलना नहीं जानते, वह चुप रहता है क्यूंकि वह जानते है की उन्हें कहाँ बोलना है।
जब कुछ कहने को हो तभी कहिए, अगर कुछ कहना चाहते हो तब मत कहिए।
वहां पर शांत रहना ही समझदारी है जहाँ पर सब खुद को समझदार समझ रहे हों।
बेतुकी बातों का सबसे बेहतर जवाब जवाब न देना है।
मौन ज़रूरी नहीं है अपितु ज़रुरत है।
सवाल का जवाब शान्ति से मिलता है, बहस करने से जवाब खो जाता है।
अपने कार्य को मौन रह कर करते रहे क्योंकि खिलाड़ी खेल पर ध्यान देते है बहार बैठे दर्शकों की टिप्पणियों पर नहीं।
Power of silence quotes
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं हैतो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है
शोर और जल्दबाजी के बीच खुशी से जाओ, और याद करो कि मौन में क्या शांति हो सकती है।
मौन एक ऐसी आदत है जो कठिन परिश्रम है लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है।
सच्ची चुप्पी ईश्वर की आवाज है।
तेरी खामोशी… अगर तेरी मजबूरी हैं,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी हैं.
बोल कर सारा संदेह ख़तम कर देने से अच्छा हैचुप रह कर बेवकूफ समझा जाना.
करीब आ तेरी आँखों में देख लू खुदकोबहुत दिनों से आइना नहीं देखा मैंने
ये बात और है के तक़दीर लिपट के रोई वरना !
बाज़ू तो हमनें तुम्हे देख कर ही फैलाए थे !!
एक तुम को ना जीत सके हम तुम को !
उम्र बीत गयी खुद को खिलाडी कहते कहते !!
जब भी देखते हैं उन्हे,
सोचते है कुछ कहें उनसे.”
उम्र भर युही गलती करते रहे ग़ालिबधूल चेहरे पर थी और हम आयना साफ करते रहे
Silent quotes in Hindi
हम चुप रहे तो ही अच्छा है
कुछ बोलते हैं तो लोग बुरा मान जाते हैं..!!
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं है
तो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है !
जो घड़ा आधा भरा होता है वह ज्यादा बजता है,
और जो पूर्णता भरा होता है वह मौन रहता है।
जितना जरूरी हो उतना ही बोले इससे आपके अंदर सीखने या ग्रहण
करने की क्षमता बढ़ती हैं और बुद्धि भी तीव्र होता हैं !
शोर और जल्दबाजी के बीच खुशी से जाओ,
और याद करो कि मौन में क्या शांति हो सकती है।
मौन मुख से नहीं मन से होना ज़रूरी है।
मौन एक ऐसी आदत है
जो कठिन परिश्रम है
लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है।
सही जगह और सही वजह पर बोलना ज़रूरी है, वरना चुप रहना ही बेहतर है।
सच्ची चुप्पी ईश्वर की आवाज है।
ऐसा नहीं है की बुद्धिमान व्यक्ति बोलना नहीं जानते
वह चुप रहता है क्यूंकि वह जानते है की उन्हें कहाँ बोलना है।
My silence quotes
मौन मुख से नहीं मन से होना ज़रूरी है.”
“आपकी वाणी आपकी विजय सुनिश्चित नहीं करती, अपितु आपके कर्म करते हैं.”
“शान्ति का दूसरा अर्थ संतुष्टि है.” ii
“एक बेवकूफ व्यक्ति अपने भाषण से जाना जाता है और एक समझदार व्यक्ति अपने मौन के कारण.” —
एक मछली जाल में केवल चारे में तब फंस जाती है जब वह अपना मुँह खोल देती है.”
“मौन निराकार हैं परन्तु इसकी छवि बेहद खूबसूरत है.”
शांत रहना समझदारी है चुप रहना नहीं.”
“दूसरों पर हो रहे अत्यचारों को चुपचाप देखने वालों याद रखना वक़्त सब का आता है.”
मौन और एकांत आत्मा के सर्वोत्तम मित्र हैं.” — लांगफेलो
“जहाँ विचारों का सम्मान न हो और सत्य अप्रिय लगे, वहाँ मौन साध लो.” — फुलर
Silent quotes in images
“मेरी आंखों में कुछ हादसे है
जो वजह है मेरी खामोशी की।”
“ये याद रखना कि..
ये याद रखा जाएगा..”
“मैं एक तन्हा “”मुसाफ़िर हूँ.
जो न बात “”किसी की”” करता है
और न बात “”किसी से करता है.”
“बोलने से तो सब समझ जाएंगे
-जो मेरी ख़ामोशी को समझे मुझे उसकी तलाश है”
“हर खामोशी अना नही होती
कुछ खामोशियाँ सब्र भी होती है।”
“चुप रहने से बड़ा कोई हथियार नहीं,
माफ़ कर देने से बड़ी कोई सज़ा नही।”
“कभी कभी इन्सान थक जाता है।
तो ना सफाई देता है जो
सफाई माँगता है अक्सर
वो खामोश होकर चला जाता है।”
“बक-बक करने वाला इंसान किसीकी
खामोशी की वजह जल्दी समझ लेता है।”
“हार तो हम दोनों की ही हुई है,
फर्क बस इतना है कि वो ख़ामोश है और मैं लिख रही हूँ।”
“तन्हाई का भी अपना अलग मजा है।
के खुद से ही खुद बारे में लिख देती है..!!”
Silent quotes in messages
इतने बेवफा नही है कि उनको भूल जाएंगे,
अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते है।
अब न ख़्वाब न तेरे ख़याल आते हैं,
ख़ामोश हो क्यों बस ये सवाल सताते हैं।
जिंदगी खूबसूरत है,
जब तक एक खामोश मूरत है,
सुननी हो गर दिल की बात,
तो मौन की जरूरत है।
भरी महफ़िल है फिर भी वो अकेला कोने में बैठा है,
खामोश है पर शायद मन में लिए एक ‘शोर’ बैठा है।
कुछ इस तरह है मेरी जिंदगी का आलम,
खामोश हूं मैं पर बोल रही है कलम।
यू तो वो समझदारी के मिसाल है,
पर वो समझे नहीं खामोशी क्या चीज़ है।
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए।
क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता,
अब तो चुप भी रहा नहीं जाता।
बरसे कभी बेइन्तहा तो कभी चुप सी हैं,
लगता है ये बारिश भी कुछ-कुछ तुम सी हैं।
कहने दो जो कहती है,
ये दुनिया कब चुप रहती है।
Silent quotes in SMS
जज़्बात कहते हैं खामोशी से बसर हो जाये।
दर्द को ज़िद है, की दुनिया को खबर हो जाये।
भरे बर्तन की अपेक्षा,
खाली बर्तन ज्यादा शोर करते है.
जॉन ज्वेल
अगर आप “फ़िजूल की बातें करना”
अपनी दिनचर्या से हटा दे तो
आप सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे.
दुनियाहैगोल
इस दुनिया में वो इंसान सबसे ज्यादा
सुखी और समृद्धि होता है जो
क्रोध आने पर खुद को मौन रख सके.
दुनियाहैगोल
मौन और एकांत
आत्मा के सर्वोत्तम मित्र हैं.
लांगफेलो
अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है
मौन और जब वह इस रहस्य को
जान जाता हैं. तब अज्ञान नहीं रहता.
प्लेटो
मुझे कभी इसका खेद नहीं हुआ कि
मैं मौन क्यों रहा, परन्तु इसका खेद
अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा.
साइरस
अल्पभाषी मनुष्य सर्वोत्तम हैं.
शेक्सपियर
हमारे पवित्र विचारों का
मन्दिर मौन हैं.
श्रीमती हेल
खामोश रहो या ऐसी बात कहो
जो खामोशी से बेहतर हो.
Silent quotes in status
शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है।
दूसरों से हमेशा ऐसे बात करो कि कभी वापिस लेनी पड़े तो बुरा न लगे।
दयालु बनो कमजोर नहीं, ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं।
कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है, आलस्य से पराजय, अहंकार से कठिनाइयाँ I
बड़ी मंजिल के राहगीर छोटे दिल नहीं रखते..!
बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए, क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता
थोड़ा थोड़ा करके, दिन दिन कर के जो आपके लिए बना है वो आपको ढूंढ ही
मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते, उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही
Silent quotes in shayari
सही जगह और सही वजह पर बोलना ज़रूरी है, वरना चुप रहना ही बेहतर है।
भरे बर्तन की अपेक्षा, खाली बर्तन ज्यादा शोर करते है !
ऐसा नहीं है की बुद्धिमान व्यक्ति बोलना नहीं जानते
वह चुप रहता है क्यूंकि वह जानते है की उन्हें कहाँ बोलना है।
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी हैं,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी हैं !
जब कुछ कहने को हो तभी कहिए,
अगर कुछ कहना चाहते हो तब मत कहिए।
वहां पर शांत रहना ही समझदारी है
जहाँ पर सब खुद को समझदार समझ रहे हों।
विपत्ति में मौन रहना सबसे उत्तम हैं !
चुप रहकर इजहार कैसे करें
बता इतने दूर रहकर प्यार कैसे करें !!
बेतुकी बातों का सबसे बेहतर जवाब जवाब न देना है।
अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है
मौन और जब वह इस रहस्य को जान जाता हैं तब अज्ञान नहीं रहता!