101+Best Jooth Quotes In Hindi

Jooth Quotes In Hindi Jhoot Quotes, jhoot status, jhoot shayari in hindi jhoot shayari image Share whatAapp Status Text And thanks for visiting

Jooth Quotes In Hindi

झूठ इसलिए बिक जाता हैं क्योंकि सच खरीदने की औकात हर किसी की नहीं होती।

झूठ के सहारे इंसान कभी भी अपनी ज़िन्दगी में तरक्की नहीं कर सकता हैं।

इंसान चाहे कितना भी झूठ बोल ले, लेकिन अंत में उसका झूठ पकड़ा ही जाता हैं।

सच के सामने झूठ का कद हमेशा छोटा ही रहता हैं।

झूठ भी बड़ी अजब चीज हैं बोलना सबको अच्छा लगता हैं लेकिन झूठ सुनना किसी को भी अच्छा नहीं लगता हैं।

जिस रिश्ते की शुरुवात एक झूठ से शुरू हुई हो, उस रिश्ते का लम्बा टिकना बहुत मुश्किल होता हैं।

जिस व्यक्ति के मुख से केवल झूठ ही निकलता हो, उसके सच बोलने पर भी उसका कोई यकीन नहीं करता।

किसी को झूठा दिलासा देकर आप केवल उसके जज़्बातों के साथ खेल रहे होते हैं।

झूठ की बुनियाद पर रचे गए रिश्ते अंत में धोखा देकर ही ख़त्म होते हैं।

झूठ बेवजह दलील देता हैं, और सत्य खुद अपना वकील होता है।

Jhoot Quotes

जिस इंसान को झूठ बोलने की आदत पड़ जाती हैं, फिर उसकी हर व्यक्ति के साथ दूरी बढ़ जाती हैं।

छोटे से छोटा झूठ भी आपके लिए काफी अर्चने पैदा कर सकता हैं इसलिए कभी झूठ ना बोले।

जिसका व्यक्ति का मन सच्चा होता है, वह व्यक्ति कभी भी झूठ नहीं बोलता हैं।

आज चाहे जितने मर्जी झूठ बोल लो, लेकिन याद रखना वक्त का ऐसा पलटवार होगा की तुम्हारे सभी झूठो का तुम पर ही वार होगा।

आज आपका एक झूठ आपको कल इसी झूठ को छुपाने के लिए 100 और झूठ बोलने पर मजबूर कर देगा ।

ऐसे मित्रों के साथ रहना छोड़ दीजिये जो आपकी झूठी तारीफ कर आपकी कमियों को आपके सामने उजागर नहीं करते हैं।

असत्य हर व्यक्ति को सत्य ही लगता हैं, और सत्य हर व्यक्ति को असत्य ही लगता हैं।

जो व्यक्ति अपनी साख बचाने के लिए झूठ बोलता है, वह उस व्यक्ति की भांति होता है जो अपना रुमाल बचाने के लिए कमीज की बाहों से मुंह पौछ्ता हैं।

जितना झूठ तुम बोलते जाओगे, उतना ही खुद को अपनी नज़रो में गिराते भी जाओगे।

झूठ की बुनियाद कुछ इस तरह की होती हैं की इस पर बनी ईमारत बहुत कच्ची होती हैं।

Jhoot quotes in status

जो व्यक्ति एक झूठ बोलता है, उसको यह ज्ञान नही होता है कि वह कितने बड़े कार्य की जिम्मेदारी ले रहा हैं, क्योंकि उस झूठ की स्थापने के लिए उसे बीस झूठों का आविष्कार करना होगा.

झूठ छद्मवेशी सत्य होता हैं.

मुझसे कोई प्रश्न मत कीजिए और मैं आपसे कोई झूठ नही कहुगा.

एक ऐसा झूठ जो आधा सत्य हैं, सर्वाधिक काला झूठ होता हैं.

एक झूठ और एक बिल्ली के मध्य सर्वाधिक चौंकाने वाला अंतर यह है कि बिल्ली के केवल नौ जीवन होते हैं जबकि एक झूठ के अनगिनत.

अपराध के अनेक औजार होते हैं, परन्तु झूठ एक ऐसा हैंडिल है जो प्रत्येक औजार में फिट हो जाता हैं, ठीक बैठ जाता हैं.

प्रकृति किसी असत्य को स्वीकार नही करती हैं.

एक झूठ वृद्धावस्था तक कभी जीवित नही रहता हैं.

झूठ अधिक समय तक टिकता नही

निर्ममतम झूठ मौन द्वारा व्यक्त किये जाते हैं.

Jhoot quotes in shayari

हम झूठे व्यक्ति को कोई महत्व नही देते है, भले ही वह सत्य बोल रहा हो.

झूठ बोलने वाले व्यक्ति की स्मरण शक्ति अच्छी होनी चाहिए.

एक झूठा आदमी यह नहीं जानता कि किस प्रकार धोखा दिया जाता हैं.

लोग ऐसा कहते है अथवा ऐसा सुनने में आता है, यह अर्ध सत्य होता हैं.,

सबसे अधिक दुष्ट वे झूठे होते है जो सत्य के आसपास बराबर खिसकते रहते हैं.

“सब झूठ है यहाँ, बस यही एक सच है।”

सच बोलना बहुत आसान होता है, लेकिन अपने बारे में सच सुन पाना बहुत मुश्किल।”

कभी – कभी झूठ बोलना मजबूरी नहीं बीमारी भी होती है।

झूठ बोलना इंसान में पाई जाने वाली कई बुराइयों में से एक है।”

बड़ी बेअदबी से आज उसने सच बोला, इससे बेहतर तो वो झूठ ही सही थे।”

Jhoot quotes in images

मुझे तसल्ली हो जाएगी तुम्हारे झूठ से भी, कह दो के कभी इश्क़ था तुम्हें मुझसे।”

हर इंसान जरुरत और मौके के अनुसार कभी न कभी झूठ बोलता ही है।”

ज़रुरत पड़े तो झूठ कभी – कभी बर्दाश कर लीजिए, लेकिन झूठा आदमी कभी बर्दाश मत कीजिए।”

कुछ लोग बड़े बेशर्मी से आँखों में आँखें डाल कर भी झूठ बोलते है।”

कभी कभी झूठ और सच बस नज़रिये का होता है।”

कोई एक बार झूठ बोले तो माफ़ कर दीजिए, दोबारा बोले तो सतर्क हो जाइये।”

अगर कभी झूठ बोल देने से किसी का दिल टूटने से बच जाए, तो ऐसे झूठ में कोई बुराई नहीं है।

सच छुपाना भी झूठ बोलने के सामान होता है।”

एक बार झूठ बोलने में और झूठा आदमी होने में बहुत फर्क होता है।”

झूठ बहुत तेजी से फैलता है, और सच को मेहनत करनी पड़ती है।”

Jhoot quotes in SMS

मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने मुझसे झूठ कहा, मैं परेशान हूँ कि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा।

झूठ भी बड़ी अजीब चीज है!! बोलना सबको अच्छा लगता है और सुनना सबको बुरा लगता है!!

झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि झूठ याद रखने पड़ते है…!!

झूठ से, सच से जिससे भी यारी रखे
आप तो अपनी तकरीर जारी रखे
बात मन की कहें या वतन की कहें
झूठ बोले तो आवाज भारी रखे

सच को भी झूट, झूट को सच कर दिखाओगे
बस इक अमीर-ए-शहर से याराना चाहिए
झूट बोला है तो क़ायम भी रहो उस पर ज़फ़र
आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए

ऊँचें आसमान से मेरी जमीन देख लो
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो
एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो

चंद साँसें बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो
ज़िन्दगी वीरान थी और मौत भी गुमनाम ना हो
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो

झूट कहने लगा, सच से बचने लगा
ये झूटा चेहरा उसपर कितना जचने लगा

तुम्हारे हर झूठ को मैं सच मानती हूँ
जबकि सच क्या है ?
ये मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूँ

सच बोलकर मैंने इज्जत गंवाई है
तो झूठ बोलने में क्या बुराई है

Jhoot quotes in messages

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास
सच कहूँ तो कुछ नीं सिवा तेरे मेरे पास

हाँ मैं तुम्हें भूल चूका हूँ
और अब मैं झूठ भी बोल चूका हूँ

झूठ के नाव सच के समंदर में चलते नही
झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव बदलते नही

सच को दिल में बसाया जाएं
झूठ की औकात को दिखाया जाएं

झूठ बड़ी आसानी से पकड़ा जाता है
बोलने वाले को यह समझ में नही आता है

झूठ का दामन जो थामें वो दुख के सागर में जाता है
सच का दामन जो थामें वो सुख के सागर को पाता है

छोटी चीज को झूठ बोलकर बड़ा नही करते है
झूठ के दम पर सपनो का महल खड़ा नही करते है

झूठ बोलने से सच छुपता नहीं
घड़ी बंद होने पर समय रूकता नहीं

दिखावे की जरूरत तो झूठ को होती है
सच के लिए तो सच्चाई की रौशनी ही काफी होती है

तेरे झूठे वादे का मैं कब तक सबर करूं
ये आंखें तो बन्द कर लूं पर दिल का क्या करूं

Jhoot quote

झूठ के नाव सच के समंदर में चलते नही,
झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव बदलते नही।

माना झूठ बोलकर तुम तरक्की कर लोगे,
अंतिम समय में तुम खुदा को क्या जवाब दोगे।

झूठ बोलकर भी अब लोग दिल चुराते है,
सच बोलने वाले दीवाने ठोकरे खाते है।

जिंदगी में सच के दम पर आगे बढ़ते है,
झूठ बोलकर बुलंदी पर भी पहुंचने पर अफ़सोस होगा।

सच के बुनियाद पर अपने सपनो का महल खड़ा करना,
सच कहता हूँ, झूठ की नींव बड़ी खोखली होती है।

छोटी चीज को झूठ बोलकर बड़ा नही करते है,
झूठ के दम पर सपनो का महल खड़ा नही करते है।

झूट पर उस के भरोसा कर लिया
धूप इतनी थी कि साया कर लिया
शारिक़ कैफ़ी

वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं ए’तिबार न करता तो और क्या करता
वसीम बरेलवी

झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा
वसीम बरेलवी

झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया

Best jhoot quotes

जिंदगी का क्या पता कल क्या हो,
झूठ बोल दो अगर किसी का भला हो।

जब झूठ अपने अपनो से कहने लगते है,
तब वो अपनो के दिल से उतरने लगते है।

तुम्हारी झूठी बातों पर ऐतबार कौन करेगा,
ठहरो मेरे दोस्त झूठ को ही ये दुनिया प्यार करेगा।

दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ पति बोलते है,
समझ में नही आता पत्नी से डरते है या प्यार करते है।

झूठ बड़ी आसानी से पकड़ा जाता है,
बोलने वाले को यह समझ में नही आता है

झूठ को शर्म आती है,
जब वो सच से नजरें मिलाता है।

सच का दामन जब छूट जाता है,
तब झूठ का आईना टूट जाता है।

झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,
कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है.

झूठ बोलकर दिल तोड़ने से अच्छा है,
सच बोलकर साथ छोड़ देना।

झूठी बातें बड़ी तेजी से फैलाई जाती है,
सच कड़वा होता है इसलिए छुपाई जाती है।

Funny Jhoot quotes

जो हर बात में झूठ बोलता है, वह एक न एक दिन फंस जाता है.

कड़वा सच बोलना भी अच्छा होता है, लेकिन कड़वा सच बोलने का भी सही समय और तरीका होता है.

सच कड़वी दवा की तरह कड़वा लेकिन अच्छा होता है. जबकि झूठ मीठे जहर की तरह मीठा, लेकिन नुकसानदायक होता है.

सच बोलना अच्छी आदत है, लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि कौन सी बातें सभी को नहीं बतानी है.

झूठा प्यार और प्यार में झूठ ये दोनों जहर से ज्यादा नुकसानदायक होते हैं.

जिससे प्यार नहीं करते हो उसके साथ प्यार का झूठा खेल मत खेलो. क्योंकि इससे ज़िंदगियाँ बर्बाद होती हैं.

झूठ जब भी पकड़ में आता है, झूठ बोलने वाले के प्रति सबके मन में नफरत भर देता है.

आपकी सच या झूठ बोलने की आदत आपके चरित्र के बारे में बताती है.

मेरा उससे मुकाबला एकतरफा था
मैं सच बोलकर भी हार गया
और वो झूठ बोलकर भी बाजी मार गया.

मैं हर बार उसका झूठ पकड़ लेता हूँ
पर उसके रूठने के डर से ख़ामोशी ओढ़ लेता

Leave a Comment